धार/मोहम्मद अंसार
धार के बदनावर के पास काछी बड़ौदा गांव में गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं से भरी ट्राली को लाइन लगाने की बात को लेकर किसान आपस में भिड़ गए। काछी बड़ौदा का एक किसान विनोद धाकड़ ने अपना गेहूं से भरा एक वाहन तुलवा लिया और दूसरा वाहन और बुलवा लिया। इस बात को लेकर धमाणा गांव के किसानों ने विरोध किया। विरोध इतना बढ़ गया कि आपस में किसान सब भूल गए कि क्या सोशल डिस्ट्रेसिंग होती है और क्या महामारी होती हैं।
यहां बड़ी तादाद में मौजूद किसान आपस में जमकर भिड़ गए। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंस रहा न ही कोई और नियम। आखिरकार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्ष को खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।