धार, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के धार जिले में शनिवार शाम उस वक़्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने आसमान में तेजी से नीचे की तरफ़ आ रही जलती हुई चीज देखी, जैस ही आसमान में इस अजीबोगरीब चीज के नजर आने की खबर फैली, लोग घरों की छतों पर पहुँच गए, बड़ी संख्या में लोगों को यह जलती हुई चीज नजर आई, घटना करीब 7:30 से 8:00 के बीच की बताई जा रही है। हालांकि पहले तो लोगों को लगा कि कोई विमान हादसा हुआ है और आग लगने के बाद विमान तेजी से नीचे की तरफ़ आ रहा है लेकिन वही इसे कुछ लोगों ने इसे उल्का पिंड बताया, वही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक जब यह खबर पहुंची तो उन्होंने अन्य माध्यमों से पता लगाया कि कही कोई विमान हादसा नहीं हुआ है, यानि कि जलती हुई चीज विमान नहीं है यह साफ हो गया, वहीं धार, गंधवानी, डीगठान सहित अनेक जगह ग्रामीणों द्वारा इस आसमानी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद करने की बातें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें… शराब दुकान पर खुद पथराव करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की महिलाओं से अपील, शांतिपूर्व प्रदर्शन करें
यह नजारा धार के आस पास तो देखा गया वही अन्य जिलों में भी लोगों ने इस नज़ारे को अपने मोबाईल में कैद किया, बाद में लोगों में अफवाह फैली कि उड़न तश्तरी है हालांकि इस तरह के दावे किए जा रहे लेकिन आशंका है कि यह उल्का पिंड का टुकड़ा था जो पृथ्वी के संपर्क में आने के बाद घर्षण से आग के गोले में तब्दील हो गया। हालांकि यह क्या था इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन शाम को हुई इस घटना ने धार से लेकर इंदौर तक सनसनी फैला दी।