दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, सिर्फ नकदी मिली जेवरों का पता नहीं

डिंडोरी। प्रकाश मिश्र। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम किसलपुरी में मकर संक्रांति 15 जनवरी के दिन सूना घर पाकर चोरों ने नगदी सहित सोने और चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी की शिकायत फरयादी छिदामी बर्मन ने डिंडोरी कोतवाली में दर्ज कराई थी ।प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में टीम गठित कर मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। कोतवाली की टीम ने मुखबिर के द्वारा बताए गए संदेही अजय उर्फ अज्जू पिता रामकुमार वर्मन उम्र 25 साल निवासी ग्राम किसलपुरी एवं अमित पिता सोमनाथ वर्मन 23 साल निवासी किसलपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमें दोनों ही आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया।

बता दें कि पीड़ित ने कोतवाली को लिखित शिकायत देते हुए ₹40000 नगद दो चांदी का करधन 1 जोड़ी चांदी की पायल तीन सोने के मंगलसूत्र एवं एक सोने की झुमकी चोरी होने की शिकायत की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने सिर्फ नगदी चोरी करना स्वीकार किया जिसमें 20- 20 हजार रुपए दोनों आरोपियों से जप्त किये जाने की बात कोतवाली पुलिस ने बताया। चोरी के प्रकरण का पर्दाफाश करने में कोतवाली प्रभारी सी के सिरामें उपनिरीक्षक प्रशंसा टांडिया सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन आरक्षक श्याम तिवारी आरक्षक हरनाम आरक्षक किरकिटटा की भूमिका महत्वपूर्ण रही


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News