Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में करीब 1650 उद्योग और व्यवसायिक संस्थानों के अलावा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पंजीयन करवाया है। इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड कंपनी ने भी इस योजना में पंजीयन करवाया है। अब करीब पंद्रह सौ बेरोजगारों को बिजली कंपनी नौकरी देने का लक्ष्य रख रही है।
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देने और जॉब देने के लिए कई पदों पर नौकरी निकाली है। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए भी कंपनी द्वारा नौकरी दी जाएगी।
इतना ही नहीं प्रतिभा सिंटेक्स, बालाजी सिक्योरिटी, पटेल मोटर्स, टोटल टैक्स, हाईवे जैसी कंपनियों ने भी युवाओं को ट्रेनिंग और जॉब देने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन करवाया है।
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana : 12 सेक्टर्स में 10,267 जॉब खाली
अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सभी कंपनियों को मिलाकर करीब 6 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी का अवसर दिया जाएगा। आपको बता दे कई सेक्टर ऐसे हैं जिन्होंने इस योजना में पंजीयन करवाया है ताकि वह रिक्त पदों को भर सकें।
12 सेक्टर्स को मिला कर लगभग 10,267 जॉब खाली हैं। इनमें सी विद्युत कंपनी 1499, कमर्शियल व्हीकल 2001, प्रतिभा सिंटेक्स 788, बालाजी सिक्युरिटी 593, प्रकाश टोल हाइव 698, पटेल मोटर्स 185, टोटल 5764 नौकरियों के लिए युवाओं को अवसर दिया जाएगा।