बिजली कंपनी देगी हजारों बेरोजगारों को नौकरी, 12 सेक्टर्स में 10 हजार से ज्यादा जॉब

Published on -
ISRO Recruitment

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में करीब 1650 उद्योग और व्यवसायिक संस्थानों के अलावा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पंजीयन करवाया है। इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड कंपनी ने भी इस योजना में पंजीयन करवाया है। अब करीब पंद्रह सौ बेरोजगारों को बिजली कंपनी नौकरी देने का लक्ष्य रख रही है।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देने और जॉब देने के लिए कई पदों पर नौकरी निकाली है। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए भी कंपनी द्वारा नौकरी दी जाएगी।

इतना ही नहीं प्रतिभा सिंटेक्स, बालाजी सिक्योरिटी, पटेल मोटर्स, टोटल टैक्स, हाईवे जैसी कंपनियों ने भी युवाओं को ट्रेनिंग और जॉब देने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन करवाया है।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana : 12 सेक्टर्स में 10,267 जॉब खाली

अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सभी कंपनियों को मिलाकर करीब 6 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी का अवसर दिया जाएगा। आपको बता दे कई सेक्टर ऐसे हैं जिन्होंने इस योजना में पंजीयन करवाया है ताकि वह रिक्त पदों को भर सकें।

12 सेक्टर्स को मिला कर लगभग 10,267 जॉब खाली हैं। इनमें सी विद्युत कंपनी 1499, कमर्शियल व्हीकल 2001, प्रतिभा सिंटेक्स 788, बालाजी सिक्युरिटी 593, प्रकाश टोल हाइव 698, पटेल मोटर्स 185, टोटल 5764 नौकरियों के लिए युवाओं को अवसर दिया जाएगा।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News