Sehore news: बिजली कंपनी करोड़ों रुपए वसूलने में जुटी, बिजली बिल न भरने वालों के काटे जा रहे कनेक्शन

Lalita Ahirwar
Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोरी क्षेत्र में बिजली कंपनी को अगस्त माह में 4.5 करोड़ रुपए वसूल करना है, लेकिन अभी तक केवल 1 करोड 80 लाख ही जमा हो सके हैं। जो लोग बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। हर रोज औसतन 15 कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बुधवार को कंपनी के अमले ने 14 कनेक्शन काटे जाने की जानकारी देते हुए बिजली कंपनी के उप महा प्रबंधक सुमित अग्रवाल ने बताया कि पुराना बिजली बिलों का बकाया साड़े पांच करोड रुपए लेना है, लेकिन अब तक राशि बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई तक तीन करोड़ 80 लाख वसूल करना था। हालांकि इस महीने चार करोड़ की वसूली की गई है। इसी तरह अगस्त में 4.5 करोड़ रुपए बिजली बिल की राशि वसूली की जाना है, जबकि 17 अगस्त तक केवल एक करोड़ 80 लाख रुपए ही जमा हो सके हैं।

उप महा प्रबंधक सुमित अग्रवाल ने बताया कि बिजली बिल नहीं चुकाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रति दिन औसतन 15 लोगों के कनेक्शन काटे जा रहा है। उन्हें सभी उपभोक्ताओं से समय पर अपने बिजली बिल जमा करने के लिए कहा गया है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News