Fire in Indore : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सबसे बड़ा किराना बाजार सियागंज में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी खतरनाक थी कि कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हो गया। दरअसल, आग किराना दुकान में लगी जहां घी, तेल और आदि चीज़ें मौजूद थी। इस वजह से आग पर काबू पाने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बड़ी मशक्कत के बाद 8 में आग पर काबू पाया गया। करीब चार लाख लीटर पानी और फोम डाला गया। आग लगने की वजह से पूरे सियागंज में अफरातफरी मच गई। कारोबारी भी आग की सुचना मिलते ही तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचें। इतना ही नहीं दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
Fire in Indore : तीन दुकान चपेट में
जानकारी के मुताबिक, आग करीब रात ढ़ाई बजे के करीब लगी थी। ऐसे में गौतमपुरावाले की दुकान पर आग लगी। इस दुकान में केमिकल था। इस वजह से आग काफी ज्यादा बढ़ गई। आग इतनी भीषण थी की कई और दुकानें भी चपेट में आ गई।
ईश्वरदास भाईचंद और फूलचंद की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दी। जिसकी वजह से रहवासी भी मदद करने के लिए रात में आ गए। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है।