Guna News : मध्य प्रदेश के गुना में बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर करीब आधा सैकड़ा लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। जैसे-जैसे धोखाधड़ी के केस में पुलिस जांच आगे बढ़ रहा है, पता चला रहा है कि ठगी का यह बैंक प्रदेश और देश के अन्य जिलों में भी सक्रिय है।
एकाउंट में हुए कई लेन-देन
आशंका जताई जा रही है कि इन बैंक खातों का दुरुपयोग ऑनलाइन ठगी के लिए किया जा रहा था क्योंकि एकाउंट में कई लेन-देन हुए हैं, जिनके बारे में खाताधारक नहीं जानते। फिलहाल, भोपाल क्राइम ब्रांच और अन्य राज्यों की पुलिस ने कई बैंक खाते होल्ड करवाए हैं, जिनमें गुना जिले के करीब 50 एकाउंट बताए जा रहे हैं।
लोन दिलाने का दिया झांसा
दरअसल, धोखाधड़ी का पता उस समय चला जब चांचौड़ा क्षेत्र के सागर सिंह गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि ललित मीना और सोनू ने उनका एकाउंट एक निजी बैंक में खुलवाकर 3 लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही। आरोपियों ने 6-6 हजार रुपए लेकर बैंक खाता खुलवाया लेकिन एकाउंट से एक खास मोबाइल नम्बर लिंक कराने की हिदायत दी। कहा गया था अगर यह मोबाइल नम्बर लिंक कराएंगे तो लोन जल्दी मिल जाएगी। हालांकि, कुछ दिनों के बाद खाताधारकों के पैसे एकाउंट से निकलने लगे।
गुना से संदीप दीक्षित की रिपोर्ट