गुना, विजय कुमार जोगी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (byelection on 28 seats) को लेकर आज चुनाव आयोग (election commission) ने आदर्श आचार संहिता (aachar sanhita) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही इसी क्रम में आज गुना पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (Guna Superintendent of Police Rajesh Kumar Singh) और गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम(Guna Collector Kumar Purushottam) ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मतदान केंद्रों(Polling centres) पर सेनेटाइजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग (Sanitizer, Mask and Social Distancing) का पूरा ख्याल रखा जाएगा और हर पोलिंग बूथ (polling booth) पर हमारी पैनी नजर रहेगी।
सुरक्षा की दृष्टि से भी सारे इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। वही प्रत्याशियों के कार्यक्रमों में 16 से ज्यादा पर भी हमारी नजर रहेगी। गुना कलेक्टर कार्यालय (Guna Collector Office) में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए गुना कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी कि अपने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए अपना काम ईमानदारी के साथ करें और उपचुनाव में होने वाली व्यवस्थाओं में सहयोग भी प्रदान करें।