Guna : 24 घंटे में पुलिस ने दी कई जगह दबिश, हैंडपंप चलाने पर पानी नहीं निकली शराब

Amit Sengar
Published on -

गुना,संदीप दीक्षित। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत नशा के अवैध कारोबार को नेस्तानाबूत किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में पुलिस (Guna Police) ने कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। इस दौरान 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई और करीब 80 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है।

यह भी पढ़े…Honor 70 SE करेगा दिलों पर राज, जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें यहाँ

आपको बता दें कि चांचौड़ा क्षेत्र के भानपुरा गांव में जमीन में छिपा मिला लहान मिला। माफिया द्वारा इसे हैंडपंप चलाकर निकाला जाता था। एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी। पूरी निगरानी रखी जा रही है। वहीं नशा विरोधी मुहिम के दौरान जिले के होटल, ढाबों के अलावा ऐसे संभावित स्थानों की तलाशी ली, जहां अवैध शराब बेचने की खबरें आ रही थीं। इसी दौरान म्याना थाना पुलिस ने ग्राम सेमरा की एक किराना दुकान पर धावा बोला। मुखबिर से मिली सूचना सही साबित हुआ और किराना दुकान पर पुलिस ने 24 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। बताया गया कि किराना दुकान संचालक राशन बेचने के बहाने अवैध शराब ठिकाने लगाता था।

यह भी पढ़े…Video : हेलमेट चैकिंग के दौरान महिला ट्रैफिक सूबेदार ने मारे थप्पड़, जांच के आदेश

स्कूल में उपद्रव का आरोपी हत्थे चढ़ा
इसी तरह चांचौड़ा थाना पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी। नशा माफिया को तलाश रही पुलिस के हत्थे सरकारी स्कूल में उपद्रव मचाने वाला आरोपी चढ़ गया। मंटीलाल बंजारा नामक शख्स को पुलिस ने 58 लीटर जहरीला शराब के साथ पकड़ा था। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने बरखेड़ी माफी के स्कूल में उपद्रव किया था और तोडफ़ोड़ कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान भी पहुंचाया था। वहीं चांचौड़ा पुलिस को सफलता हाथ लगी लगी है दोनों थानों की पुलिस ने भानपुरा व साकोन्या बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.50 लाख रुपए की कीमत की 11हजार लीटर लहान एवं उपकरण जप्त किए जिसमें ₹150000 की 1430 लीटर जहरीली शराब नष्ट की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News