गाडरवाडा हनुमान मंदिर में बदमाशों ने चस्पा किया धमकी भरा खत, जानें क्या लिखा

Amit Sengar
Published on -

गुना,संदीप दीक्षित। गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर धमकी भरा पत्र चिपकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राघौगढ़ के गाडरवाडा में हनुमानजी का प्राचीन मंदिर (gadarwada hanuman temple) है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, अर्जी लगाते हैं और मनोकामना पूर्ण होने की बात कहते हैं।

यह भी पढ़े…देवास में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत, पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा

इस धार्मिक की सेवा करने वाले संत बृजेश पारीक को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। बदमाशों ने संत निवास के बाहर पर्चा चिपका दिया है। जिसमें 15 दिन के भीतर धाम बंद करने की चेतावनी दी गई है। पत्र की भाषा बेहद आपत्तिजनक है।

यह भी पढ़े…UGC PhD Admission : यूजीसी की बड़ी तैयारी, पीएचडी में इन शोधार्थियों को मिली विशेष छूट, मिलेगा लाभ

घटना की सूचना मिलने पर राघौगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। इस घटना के बाद क्षेत्र के श्रद्धालुओं में आक्रोश है, वह धमकी देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकडने की मांग कर रहे हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News