Guna News : गुना कलेक्ट्रेट में पहुंचे मजदूरों के आरोप पर वन विभाग की सफाई

Amit Sengar
Published on -

गुना, संदीप दीक्षित। मध्य प्रदेश के कटनी और शहडोल से गुना जिले में मजदूरी करने आए 70 से ज्यादा मजदूर गुना कलेक्ट्रेट के बाहर डेरा डाले हुए हैं। मजदूर लगातार वन विभाग पर मजदूरी रोकने का आरोप लगा रहे हैं इसी बीच विभाग की ओर से सफाई दी गई है। गुना (Guna) जिले के वन मंडल अधिकारी मयंक चांदीवाल ने मजदूरों की मांग को गलत ठहराया है।

यह भी पढ़े…Deepika Padukone की फिल्म ‘गहराइयां’ पर सीबीएफसी ने लगा दिया फिल्टर, 18 से कम उम्र के नहीं देख पाएंगे फिल्म

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”