गुना, संदीप दीक्षित। गुना के दुबे कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक आनंद चिताम्बरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार-मंगलवार रात की है। आनंद चिताम्बरे रात 3 बजे तक जागते रहे और वह किताबे भी पढ़ते रहे। फिर अचानक अपने कमरे में गए और फांसी लगा ली। उनका शव सबसे पहले इनके साथ रहने वाली बड़ी बहन ने देखा। इसकी तत्काल सूचना पड़ोसियों को दी गई। वहीं पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। शव को फंदे से उतारकर पीएम रूम में लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें…. कमलनाथ को झूठ बोलने का शगल-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
मृतक पगारा के कोठी गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं। इसके अलावा वह महाराष्ट्र समाज के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आनंद की पत्नी सोमवार 11 बजे ही पूणे अपने इंजीनियर बेटे से मिलने गईं थीं। जैसे ही उन्हें यह खबर मिली तो वह परिवार सहित वापस गुना आ रही है। कोतवाली टीआई मदनमोहन मालवीय ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने कोई समस्या नहीं बताई, सिर्फ यह बताया है कि कीमती और जरुरी सामान कहां पर रखा है। वहीं उन्होंने इस कदम को लेकर परिजनों से माफी भी मांगी है। एक पेज के सुसाइड नोट में कुछ व्यक्तिगत चीजों का ज्रिक किया है।