क्राइस्ट स्कूल प्रबंधन की भाषा पर विश्व हिन्दू परिषद ने जताई आपत्ति, जानें क्या कहा

गुना, संदीप दीक्षित। गुना (guna) शहर के क्राइस्ट स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर छात्र को दंडित किए जाने पर उपजा विवाद फिलहाल शांत नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन ने स्कूल के कब्जे वाले खेल मैदान को उक्त करा दिया है। स्कूल के दो शिक्षकों पर एफआईआर हुई है।

अब विश्व हिन्दू प्रबंधन खुलकर स्कूल के विरोध में उतर आया है। गुना में एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर विहिप नेताओं ने स्कूल प्रबंधन की भाषा पर आपत्ति दर्ज कराई है। संगठन का आरोप है कि क्राइस्ट प्रबंधन द्वारा विरोध करने वालों को असामाजिक तत्व और असामाजिक गतिविधि कहकर संबोधित किया है। जबकि पिछले कुछ दिनों में सामने आया स्कूल का बर्ताव कुछ और ही बताता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”