लक्ष्मीपूजन के बाद नोटों में लगी आग, 30 हजार हुए जलकर खाक

गुना,संदीप दीक्षित। गुना (Guna) जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में लक्ष्मी पूजन के बाद पूजन में रखे रुपए व सामग्री जलकर खाक होने की घटना सामने आई है। बता दें कि दिनभर टिकिट का ठेला लगाकर पाई-पाई जोडऩे वाले जगदीश कुशवाह के घर यह हादसा हुआ है। यह हादसा लक्ष्मी पूजन के करीब 2 घंटे बाद का बताया जा रहा है। ऐसी आशंका है कि पूजन के लिए जलाए गए दीपक से आग नोटों व पूजन सामग्री में लगी है।

यह भी पढ़े…सूर्य ग्रहण के बीच गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा मंदिर में किया जप-तप


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”