कोरोना प्रभावितों की जयवर्धन सिंह ने की मदद, स्वेच्छानुदान निधि से 132 हितग्राहियों को दिए साढ़े सात लाख रुपए

Avatar
Published on -

गुना, संदीप दीक्षित। राघौगढ़ विधायक (Raghogarh MLA) और मप्र शासन में नगरीय विकास मंत्री रहे जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) गुना (guna) पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना काल के दौरान आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान 132 हितग्राहियों को राहत राशि बांटी।

यह भी पढ़ें…Video: कृति सेनन ने अपनी बहन के साथ यूं की मस्ती, कहा- “है अपना दिल तो आवारा”

जयवर्धन ने राघौगढ़ विधानसभा के दोनों ब्लॉकों के इन हितग्राहियों को सात लाख 48 हजार रुपए की स्वेच्छानुसार राशि के चैक दिए। इस दौरान जयवर्धन सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हम इतने प्रभावित हुए हैं कि विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर घर में कोई बीमारी हुआ तो किसन ने अपने परिजनों को खो दिया। ऐसी परिस्थिति में आर्थिक रूप से भी विधानसभावासी पीड़ित हैं। जिनकी मदद के लिए वह छोटा सा प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 7 लाख 48 हजार रुपए की राशि के चैक 132 लोगों को वितरित किए। विधायक ने स्वयं हितग्राहियों को नाम से पुकार यह राशि वितरित की और उनके हाल-चाल भी जाने। इस मौके पर कोरोना महामारी के दौरान बिछुड़ चुके लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि और हितग्राही मौजूद रहे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur