गुना, संदीप दीक्षित। गुना जिले बूढ़े बालाजी क्षेत्र में 3 बच्चे कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। तीनों बच्चों की उम्र 3 से 9 वर्ष की बताई जा रही है। इस इलाके को कंटोनमेंट जोन (Cantonment Zone) बना दिया गया है। जिले में 3 बच्चों के संक्रमित मिलने से प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:-कोरोना टेस्ट के लिए जा रहा आरोपी भागा, जनता ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे के दौरान इस क्षेत्र के कुछ लोगों की कोरोना जांच कराई थी। जांच के बाद 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। जिला प्रशासन ने इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में एहतियात के तौर पर कंटोनमेंट जोन बना दिया है। कंटोनमेंट जॉन में 50 से 60 घरों को शामिल किया गया है। पिछड़ी बस्तियों में शामिल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद पूरे इलाके को स्कैन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-MP में एक्टिव केस 30 हजार, अनलॉक से पहले सामने आया सीएम का बड़ा बयान
बता दें कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर संभावना जताई जा रही है। इस तीसरी लहर में बच्चों पर असर होना बताइस जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन लहर से निपटने के लिए व्यवस्था में जुट गए हैं। वहीं गुना जिले में तीन बच्चों के संक्रमित मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है।