ग्वालियर, अतुल सक्सेना। राजस्थान में पशुओं के लिए मुसीबत बन रहा लंपी वायरस (Lumpy virus) अब धीरे धीरे मध्य प्रदेश में भी इफेक्ट दिखा रहा है। इसे लेकर पशुपालन विभाग (MP Animal Husbandry Department) सतर्क हो गया है और संक्रमित अथवा संदेही पशुओं पर निगरानी रख रहा है। वहीं राजस्थान से सटे ग्वालियर चंबल संभाग के लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया (Alert issued regarding lumpy virus in Gwalior Chambal division) है और जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश के जिले भी लंपी वायरस की चपेट में आने लगे हैं। ग्वालियर चंबल संभाग के मुरैना, भिंड, श्योपुर और ग्वालियर जिलों में लंपी वायरस वाले पशु मिलने से पशुपालक परेशान है और दूसरे पशुपालकों को चिंता सताने लगी है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भिंड में 4 पशु, मुरैना में 9 पशु और श्योपुर में 12 पशु मिले हैं, ग्वालियर में भी एक पशु का फोटो मिला है , ये सभी पशु अभी लंपी वायरस सस्पेक्टेड हैं जांच जारी है।
ये भी पढ़ें – Indian Railways Update : IRCTC ने आज रद्द की 236 ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट
संयुक्त संचालक पशुपालन विभाग ग्वालियर चंबल संभाग डॉ अशोक सिंह तोमर ने बताया है कि वायरस को लेकर विभाग ने अमले को अलर्ट कर दिया है। विभाग ने रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित कर दी हैं। जहाँ भी इन्फेक्टेड या सस्पेक्टेड पशु मिलेगा उसको आइसोलेट करने, वहीँ पर ट्रीटमेंट करने निर्देश दिए गए (MP Animal Husbandry Department issues alert on lumpi virus) हैं।
ये भी पढ़ें – MP Weather: 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बरगी डैम के गेट खोले, 7 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट, जानें शहरों की ताजा स्थिति
ग्वालियर चंबल संभाग के इन जिलों के कलेक्टर्स को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने के लिए कहा गया है। धारा 144 के तहत इन क्षेत्रों में पशु हाट, पशु मेले लगाना प्रतिबंधात्मक रहेगा। इन जिलों के उप संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि लंपी वायरस से इन्फेक्टेड या सस्पेक्टेड कोई भी पशु मिले उसे त्वरित दूसरे पशु से अलग किया जाये और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाये।
ये भी पढ़ें – जूनियर डॉक्टर्स ने IPS के साथ की अभद्रता, मोबाइल और चाबी छीनी, PSO के साथ की मारपीट, पुलिस छावनी बना हॉस्टल
जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग ग्वालियर ने लंपी वायरस के मरीज मिलने को देखते हुए करीब 25 हजार वैक्सीन की डिमांड भोपाल भेजी है इसमें श्योपुर जिले के लिए 10 हजार, भिंड, मुरैना और ग्वालियर जिले के 5-5 हजार वैक्सीन मांगी गई है।