टेकनपुर में हुआ बुरा हादसा, घोड़े की टक्कर से हुई बीएसएफ़ जवान की मौत, सीमा विवादों में उलझी 3 थानों की पुलिस, जानें पूरा मामला

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। सीमा सुरक्षा बल अकादमी  टेकनपुर (Tekanpur) में कल 14 नवंबर से होने वाली 41वीं  अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवार चैंपियनशिप एवं माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान प्रैक्टिस कर रहे एक जवान की घोड़े की टक्कर से मौत हो गई, उसे घायल अवस्था में बीएसएफ के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक जवान पुणे महाराष्ट्र निवासी है और अकाडेमी की हॉर्स विंग में पदस्थ था।

यह भी पढ़ें…MP: राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, बदलेगा भर्ती नियम, वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव, भरे जाएंगे 1 लाख पद

बता दें कि सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 14 से 26 नवंबर के बीच 41 वी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। आज टेंट पेगिंग गेम की प्रैक्टिस चल रही थी। इसी दौरान पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला आरक्षक जीडी थोराट सुधीर पंधारीनाथ पुत्र थोराट पंधारी नाथ मारुत उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चंदौली बीके थाना मंचार तहसील अंबेगांव जिला पुणे महाराष्ट्र हाल निवास इक्यूटेशन स्कूल बीएसएफ अकाडेमी टेकनपुर रेजीमेंट नंबर 150700272 घोड़े के सामने आ गया, जिससे घोड़े का पैर उसके सिर से जा लगा। जिससे बाद जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, तत्काल उसे अकादमी के अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"