Jaivardhan Singh targeted BJP: जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए पार्टी नेता अलग अलग जगह जाकर प्रोत्साहित कर रहे हैं, कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं, आज ग्वालियर में भी इसी क्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ नेता अरुण यादव, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित कई बड़े नेता शामिल हुए, इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा।
जयवर्धन सिंह ने भाजपा विधायक संजय पाठक की कंपनियों पर EOW की एफआईआर, सौरभ शर्मा मामला और भाजपा विषयक प्रीतम लोधी द्वारा पुलिस थानों में प्रतिनिधि नियुक्त करने पर भाजपा को निशाने पर लिया, उन्होंने भाजपा सरकार और उनके नेताओं पर करारे प्रहार किये।
विधायक संजय पाठक पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा भाजपा विधायक पूर्व मंत्री संजय पाठक पर केस दर्ज हुआ है, जिनकी कंपनी ने सहारा कंपनी की जमीनें सस्ते दामों पर खरीदी हैं, मैं तो यही कहूंगा संजय पाठक ने सहारा कंपनी ने करोड़ों रुपए छोटे-छोटे निवेशकों का पैसा चोरी कियाऔर फरार हो गया है अगर संजय पाठक ऐसे लोगों की जमीन सस्ती कीमतों पर खरीदेंगे तो क्या संदेश जाएगा। यह बहुत बड़ा खेल है, जो एक भाजपा की विधायक ने किया है, उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा, केस दर्ज हो जाता है, लेकिन सरकार उनकी यह सत्ता उनकी है, पूरा मामला गोलमोल हो जाता है कड़ी कार्रवाई हो तभी हम मानेंगे।
सौरभ शर्मा को लेकर कही बड़ी बात
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा सौरभ शर्मा की गाड़ी में 50 किलो सोना मिला है 20 करोड रुपए मिले हैं यह भाजपा के पाप का प्रतीक है, उन्होंने कहा मेरी जानकारी के अनुसार उस दिन एक नहीं चार-पांच गाड़ियां घूम रही थी, एक गाड़ी गलती से इन लोगों ने पकड़ ली। अगर पांचों पकड़ लेते तो आप समझ सकते हो, कितना बड़ा खुलासा होता, आप स्वयं विचार कीजिए एक छोटा सा अफसर मालामाल हो रहा था उसकी गाड़ी जप्तहुई है, लेकिन भाजपा में जो बड़े-बड़े मंत्री रहे हैं, जो 15-20 साल सत्ता में रहे हैं उनकी गाड़ी कब जप्त होगी कब तलाशी ली जाएगी। हम तो उसका इंतजार कर रहे हैं।
4 साल बाद मध्य प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा
जयवर्धन सिंह ने कहा, इसलिए हम कह रहे हैं कि हर 5 साल में मध्य प्रदेश में सरकार बदलनी चाहिए। चूँकि यह मध्य प्रदेश में नहीं हो पाया है इसलिए भाजपा के मंत्रियों और नेताओं में इतना घमंड और अहंकार हो गया है कि जहां उनको पैसे कमाने का कोई अवसर मिलता है वो चूकते नहीं है जिस प्रकार से वर्तमान में मध्य प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया गया है, ट्रांसपोर्ट विभाग हो नर्सिंग घोटाला हो, चाहे व्यापम हो, जिस प्रकार से कुपोषण और कुपोषित बच्चों के लिए उस पर भी जो चोरी की है, इस प्रकार के अनेकों मामले हैं जहां भाजपा के मंत्रियों ने उनके जो दलाल हैं उन लोगों ने भ्रष्टाचार का भारी पाप किया है इससे जनता भी आज आक्रोशित है इसलिए मुझे पूरा विश्वास है, अगर विपक्ष के रूप में हम इन मुद्दों को उठाते रहेंगे तो कहीं ना कहीं, 4 साल बाद मध्य प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा।
विधायक प्रीतम लोधी को लेकर कसा तंज
विधायक प्रीतम लोधी द्वारा थानों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर भी जयवर्धन सिंह ने जुबानी हमला बोला,
उन्होंने कहा यह सिर्फ एक तरीका है जिसमें पुलिस थानों में भी भाजपा के विधायक लोग वसूली करें और कमाई करें भाई शासन उनका है, वह भरोसा करें टीआई पर और पुलिस पर, क्या विधायक को पुलिस पर भरोसा नहीं है जो उनके प्रतिनिधि को वहां पर बैठना पड़ रहा है।
अरुण यादव ने जीतू पटवारी के बयान को किया ख़ारिज
सम्मेलन में शामिल अरुण यादव ने कहा देश का संविधान कैसे बचे ये कांग्रेस पार्टी का मूल सिद्धांत है इसलिए हम 27 जनवरी को महू में महा रैली कर रहे हैं इसमें पूरे देश के नेता शामिल होंगे उस दिन हम संकल्प लेंगे कि हम देश के संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करेंगे एक साल तक इस तरह के कार्यक्रम होंगे, अरुण यादव ने आरोप लगाया कि संविधान को नष्ट करने का काम भाजपा ने किया है, देश के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं है जहा जहाँ भाजपा की सरकारें रही देश को लूटा है अरुण यादव ने जीतू पटवारी के गुटबाजी के बयान को ख़ारिज करते हुए कहा , कहीं कोई गुटबाजी नहीं है हम सब एक हैं।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट