ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पूरे प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना की गति थम नहीं रही है। ग्वालियर में भी कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार को देर रात जारी मेडिकल रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुँच गया है। सरकारी रिपोर्ट में 985 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं वहीं इस रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की जानकारी भी है।
बालाघाट में बेकाबू कोरोना, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार
31मार्च से ग्वालियर में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार और तेज होती जा रही है। 31मार्च को आंकड़ा 120 पॉजिटिव मरीज थे वहीं ये बढ़ते बढ़ते 16 अप्रैल को 985 हो गया। शुक्रवार 16 अप्रैल को जो सरकारी मेडिकल रिपोर्ट आई उसमें 985 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी दी गई वहीं 5 मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों को मिलाकर जिले में पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 23,833 पहुँच गया है वहीं मरने वालों की संख्या 273 हो गई है। जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर 5130 हो गई है । हालांकि अच्छी बात ये है कि रिपोर्ट में 348 पॉजिटिव मरीजों के डिस्चार्ज होने की भी जानकारी दी गई है।