Dabra News : मध्य प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर हर मंगलवार को लोगों की समस्या के निदान के लिए जनसुनवाई होती है। जिसका उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का निराकरण कर उनकी परेशानियों का समाधान किया जा सके। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की ग्वालियर जिले की डबरा तहसील का है जहाँ किसान की जमीन पर दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार आवेदन देकर की है मगर अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।
आपको बता दें कि डबरा एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में आए फरियादी किसान रामस्वरूप झा पुत्र नथुआ निवासी ग्राम पुट्टी ने हमारे संवाददाता को अपनी पीड़ा सुनते हुए बताया कि उनकी जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार की है लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया है।
आवेदन पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
वहीं करण सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम चुरली ने बताया उनकी निजी भूमि पर सन 2018 से कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसका प्रकरण न्यायालय में भी चल चुका है जिस पर से तहसीलदार ने उनके पक्ष में आदेश भी किया था लेकिन अब तक उनकी भूमि पर से दबंग लोगों का कब्जा नहीं हटाया गया है जिसके संबंध में उन्होंने कई बार जनसुनवाई में आवेदन दिया लेकिन अधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बाल न होने का की बात कह कर उन्हें आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन अब तक उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
फरियादी लगा रहे तहसील के चक्कर नहीं हो रही सुनवाई
वहीं फरियादी अतर सिंह ग्राम इकौना ने भी बताया कि उनकी भूमि पर भी दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है इसके संबंध में उनके द्वारा कई महीनो से जनसुनवाई में आवेदन भी दिया जा रहा है लेकिन आज दिनांक तक उनके आवेदनों पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनसुनवाई में कहां तक फरियादियों की पीड़ा सुनी जाती है और कहां तक उनके आवेदनों पर कार्यवाही होतीं हैं क्योंकि एक तो जनसुनवाई में आने वाला फरियादी पहले से परेशान रहता है ऊपर से कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते वह और परेशान हो जाता है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट