30 हजार रुपये हेक्टर से पहुँचेगी किसानों के खाते में राहत राशि : तुलसी सिलावट

डबरा/सलिल श्रीवास्तव। चीनोर तहसील के भदेश्वर गांव में चार दिन पूर्व आग लगने से लगभग सैकड़ों बीघा जमीन मैं खड़े गेहूँ जलकर खाक हो गए थे। ऐसे में अग्नि पीड़ित किसानों से नेताओं के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,दिग्विजय सिंह और आज जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट किसानों के बीच पहुंच गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुआवजे की राशि कल किसानों के खाते में आ जाएगी, और उन लोगों का भी सर्वे किया जाएगा। जिनके पास अब कुछ नहीं बचा है, उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से अनाज चावल और दाल भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़े…रायसेन कलेक्टर एवं SP आफिस के विरूद्ध प्रताड़ना की गंभीर शिकायत- कमिश्नर और IG को नोटिस


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”