“मैं भी सचिन हूं” का पोस्टर चिपकाकर NSUI का प्रदर्शन, पुतला फूंका, अनिश्चित कालीन धरना शुरू

ग्वालियर। प्रदेश महासचिव की गिरफ्तारी के विरोध में NSUI में जबरदस्त आक्रोश है। छात्र नेताओं ने जहां विश्वविद्यालय में “मैं भी सचिन हूं” का पोस्टर अपने कपड़ों पर चिपकाकर प्रदर्शन किया और विश्व विद्यालय के मेन गेट पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। वहीं MLB काॅलेज में छात्र नेताओं ने कुलपति का पुतला जलाया और नारेबाजी की।

जीवाजी विश्व विद्यालय की कुलपति श्रीमती संगीता शुक्ला को हटाने की मांग को लेकर चल रहा NSUI का आंदोलन अब तेजी पकड़ चुका है । कल हुई प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी की गिरफ्तारी के बाद छात्र नेता अब आर पार के मूड में आ गए हैं। आज दिनभर छात्रों ने विश्व विद्यालय परिसर में हंगामा किया और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्र अपने पेट पर ” मैं भी सचिन हूं” का पोस्टर चिपकाकर प्रदर्शन कर रहे थे। पूरे परिसर में हंगामा करने के बाद छात्र अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। छात्रों। का कहना है कि हमारा यू आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जबतक कुलपति को यहां से हटाया नहीं जाता हम चुप नहीं बैठने वाले। उधर NSUI के छात्र नेताओं ने MLB काॅलेज में भी हंगामा किया और वहां कुलपति का पुतला फूंका। गौरतलब है कि शुक्रवार को ज्ञापन देने गए प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी को पुलिस ने उनके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था और फिर सचिन पर बॉन्ड ओवर की कार्रवाई कर जेल भेज दिया। सचिन की गिरफ्तारी के बाद से NSUI के कार्यकर्ता गुस्से में हैं और उन्होंने आर पार की लड़ाई की घोषणा कर दी है।

"मैं भी सचिन हूं" का पोस्टर चिपकाकर NSUI का प्रदर्शन, पुतला फूंका, अनिश्चित कालीन धरना शुरू


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News