ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव एवं गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मारपीट करने वाली पार्टी के ही एक नेता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बीती 24 मार्च को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आये थे। रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया के स्वागत के लिए पहुंचे थे इसी बीच किसी कार्यकर्ता की जेब कटने की अफवाह फैली जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धर्मेन्द्र शर्मा नामक युवक को जेबकट समझकर उसकी पिटाई लगा दी । जबकि वो भी कांग्रेस कार्यकर्ता ही था और सिंधिया का स्वागत करने आया था।
लेकिन बहुत से नेता और कार्यकर्ता उसे पहचानते नहीं थे। घटना के बाद दोनों पक्ष पड़ाव थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जाँच के बाद पुलिस ने सौरभ जैन नामक कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । सौरभ जैन दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश जैन के पुत्र हैं और प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के करीबी बताये जाते हैं।