पुलिस थाने में रखी जब्त गाड़ियों में आग, घटना के बाद उठ रहे सवाल

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर के मुरार थाने में रखी जब्तशुदा गाड़ियों में आज अचानक आग (Fire) लग गई।  थोड़ी ही देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया। आग से थाने में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसमें मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  थाने में आग लगने से बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आज शनिवार को मुरार पुलिस थाने (Gwalior Police) में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में अचानक आग ( Fire on Police station vehicles) लग गई, जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने बड़ा रूप ले लिया।  थोड़ी ही देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।  मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें – इंदौर: कई ग्रामीण क्षेत्रों में धारा-144, धरना और जुलूस समेत डीजे पर भी प्रतिबंध

मुरार थाने के टीआई शैलेन्द्र भार्गव के मुताबिक जब्त की हुई पूछ पुरानी कंडम गाड़ियां थाना परिसर में खड़ी थी उनके नीचे कचरा इकठ्ठा था संभवतः कचरे में आग लगने से गाड़ियों में आग लगी है करीब 5-6 गाड़ियां जल गई है।  हालाँकि उन्होंने किसी की शरारत से भी इंकार नहीं किया।  उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं यदि किसी की शरारत सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – फिटकरी के 5 घरेलू उपाय, जो आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News