जेयू में तीन दिन में दूसरी बार लगी आग, परीक्षा की कॉपियां जलीं, घटना या साजिश

Published on -

ग्वालियर । जीवाजी विश्व विद्यालय में आज एक बार फिर आग लग गई। इस बार आगजनी का शिकार हुआ परीक्षा भवन जहाँ रखीं बीएससी सेकण्ड ईयर की कॉपियां जल गईं। 26 मार्च को जीवाजी विश्व विद्यालय के कम्प्यूटर सेक्शन में लगी आग की चर्चा अभी विश्व विद्यालय कैम्पस में ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि आज फिर यहाँ आग लग गई। इस बार आग का शिकार हुआ परीक्षा भवन।

घटना तड़के की बताई गई है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड प्रभारी अतिबल सिंह के मुताबिक आग परीक्षा भवन में लगे पंखे में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। है। जहाँ आग लगी वहां बीएससी सेकण्ड ईयर की कॉपियों के बंडल रखे थे। जिसमें से कई कॉपियां जल गईं। बाकी कॉपियों को सुरक्षित बचा लिया गया।गौरतलब है कि तीन दिन में दूसरी बार हुई आगजनी की घटना के बाद कैम्पस में तरह तरह की चर्चाएं चलना शुरू हो गईं हैं। कुछ लोग इसे घटना बता रहे हैं तो कुछ लोग साजिश।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News