डीडी मॉल के मालिक, पत्नी और बेटे पर 3 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

fraud-of-Rs-3-crore-case-on-DD-Mall-owner-wife-and-son-in-gwalior

ग्वालियर । दीनदयाल औषधालय और दीनदयाल सिटी मॉल के मालिक एवं शहर के बड़े उद्योगपति आनंद मोहन छापरवाल के खिलाफ एक व्यापारी ने 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। व्यापारी का आरोप है कि छापरवाल ने उनसे व्यापार के लिए 3 करोड़ रुपये उधार लिए लेकिन अब वापस करने से इंकार कर रहे हैं। इतना ही नही वे उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार सिटी सेंटर में रहने वाले ऑटोमोबाइल व्यापारी जसविंदर सिंह ज्ञानी ने विश्व विद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आनंद मोहन छापरवाल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस में की शिकायत में जसविंदर ने बताया कि व्यापार में लगाने के लिए  डीडी मॉल के मालिक आनंद मोगन छापरवाल ने उनसे 3 करोड़ रुपये उधार मांगे थे चूँकि दोनों की व्यापारिक मित्रता थी इसलिए उन्होंने निर्धारित अवधि में पैसा लौटाने की शर्त पर पैसा चैक के माध्यम से उधार दे दिया। ये पैसा जसविंदर ने आनंद मोहन छापरवाल की पत्नी मंजरी और उनके बेटे आदित्य की मौजूदगी में दिए। लेकिन अवधि बीत जाने के बाद वो टालते रहे । अवधि बीत जाने के 9 महीने बाद भी उन्होंने पैसा नहीं लौटाया और जब उन्होंने जिद की तो वे जान से मारने धमकी देने लगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जसविंदर की शिकायत पर आनंद मोहन छापरवाल,मंजरी छापरवाल और आदित्य छापरवाल के खिलाफ धोखाधड़ी,जान से मारने धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News