ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती का शव (Deadbody) संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है। पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद शव को पीएम हॉउस भिजवा दिया है। पुलिस (Gwalior Police) ने युवती के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
ग्वालियर पुलिस को नदी पार टाल पर रहने वाले एक युवक ने बीती रात पुलिस को उसके कमरे में उसकी महिला मित्र द्वारा फांसी लगाने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थाप पर पहुंची। वहां पंखे पर साड़ी लटकी थी और युवती का शव जमीन पर पड़ा था।
ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश : BJP से टिकट नहीं मिला तो देवास में “कार्यकर्त्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास”
पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर पड़ताल की तो मामला संदिग्ध लगा , बिस्तर बिखरे थे , युवती के गले पर निशान , पुलिस ने शुरूआती जाँच पड़ताल के बाद आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। टीआई पंकज त्यागी ने बताया कि मृतका इलाहाबाद की रहने वाली थी, यहाँ एक कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।
ये भी पढ़ें – Good News : सरकार दे रही सस्ते में Gold खरीदने का मौका, ऑफर केवल कुछ दिनों के लिए है
उन्होंने बताया कि मृतका युवती रुद्राक्ष हॉस्पिटल के एक कर्मचारी के संपर्क में थी, दोनों का मिलना जुलना था और उसकी युवक के कमरे पर उसका शव मिला है, बताया जा रहा है कि दोनों दोनों प्रेमी प्रेमिका थे। युवती कंपू क्षेत्र में किराये से रहती थी लेकिन अक्सर नदी पार टाल पर रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने जाती थी।
ये भी पढ़ें – गुस्साए आदिवासियों ने किया NH-44 जाम, तहसीलदार और टीआई ने समझा कर कराया ट्रैफिक सुचारू
सम्भावना जताई जा रही है कि कल रात भी युवती अपने प्रेमी के पास आई थी, कमरे के हालात बता रहे कि उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ होगा। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटना संदिग्ध है लेकिन गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि युवक व्यापम मामले में भी आरोपी रह चुका है। फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।