सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिये सरकार ने की तैयारी, “विजन जीरो मध्यप्रदेश” का शुभारंभ बुधवार को

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। सड़क दुर्घटनाएँ (road accidents) रोकने के लिये परिवहन विभाग (transport Department) ने “विजन जीरो मध्य प्रदेश” (Vision Zero Madhya Pradesh) के नाम से संकल्प तैयार किया है। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (govind singh rajput) 18 अगस्त को “विजन जीरो मध्य प्रदेश” का शुभारंभ ग्वालियर में करेंगे। उच्चतम न्यायालय (supreme court) के पूर्व न्यायाधीश एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अभय मनोहर सप्रे इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि 18 अगस्त को प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप स्थित आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) ग्वालियर के सभागार में “विजन जीरो मध्य प्रदेश” संकल्प का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi