थाली से हरी सब्जियां गायब, दाल-छोले, राजमा आदि बनी थाली का सहारा

ग्वालियर। कोरोना वायरस को हराने के लिए देश के लोग इस समय 21 दिन के लॉक डाउन में हैं । इस दौरान जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद कर दी है जिसका नतीजा ये हो रहा है कि लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो चुकी है।

लॉक डाउन में लोगों को घरों में रखने के लिए प्रशासन ने चिंहित मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप को छोड़कर सबकुछ बंद कर रखा है। शुरुआत में प्रशासन ने सब्जी मंडी को खोला तो भारी भीड़ पहुँच गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल हो गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने सब्जी मंडियों को पूरी तरह बंद कर दिया है। 30 मार्च से सब्जी मंडी बंद है। बीच में सब्जी विक्रेता ठेलों को मौका दिया गया लेकिन इस व्यवस्था को भी बंद करा दिया गया। यानि सब्जी मंडी में टोटल लॉक डाउन कर दिया है। सब्जी मंडी बंद हो जाने से थाली से हरी सब्जियां गायब हो रही हैं। लोग घर में रखी दालें, छोले, राजमा, कढ़ी, मूंग की दाल की बड़ी या अन्य घरेलू सब्जियां बनाकर खा रहे हैं। जिसे खा खा कर उन्हें ऊब होने लगी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News