हथियारों का रौब दिखाना दबंगों को पड़ा भारी, प्रशासन ने निरस्त किये लाइसेंस

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर चम्बल अंचल में कंधे या कमर पर लाइसेंसी हथियार रखने को रौब और शान समझा जाता है लेकिन कुछ लोग लाइसेंसी हथियारों उपयोग भी करते हैं, हथियारों का रौब दिखाकर लोगों को धमकाते हैं। लेकिन लाइसेंसी हथियारों से लोगों को डराना धमकाना तीन शस्त्र लाइसेंसधारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में पहुंचे आर्य नगर मुरार निवासी कप्तान सिंह ने शिकायत की कि मेरा मूल निवास स्थान ग्राम गणेशपुरा है, जहां हमारी जमीन है। गांव के आपराधिक प्रवृति के दबंग व्यक्ति श्रीलाल राजे एवं उसके पुत्रों द्वारा लाइसेंसी बंदूक की धमकी देकर हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, इससे हम बहुत परेशान है। श्रीलाल के खिलाफ बिजौली पुलिस थाने में संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। कलेक्टर ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और श्रीलाल राजे के शस्त्र लायसेंस निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....