Gwalior : सीएम शिवराज बोले कांग्रेसी आएगा जाल बिछायेगा, आपको फंसना नहीं है

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। चुनावी सभाओं को संबोधित करने आये ग्वालियर (Gwalior) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) कांग्रेस पर जमकर बरसे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आयेगा जाल बिछायेगा, ये बड़े मायावी हैं आपको उसके जाल में नहीं फंसना। शिवराज ने कमल नाथ सरकार द्वारा बंद की गई संबल योजना को लेकर भी निशाना साधा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में तीन अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP Madhya Pradesh) और कांग्रेस में बहुत बड़ा फर्क है,  कांग्रेस (MP Congress) के पास के पास प्रत्याशी ही नहीं है कार्यकर्ता ही नहीं है विधायक भी वही बनेगा महापौर भी वही बनेगा। ग्वालियर में देख लो कांग्रेस ने यही किया, घर में ही विधायक घर में ही महापौर चाहिए।

ये भी पढ़ें – MP Ranji Trophy Champion टीम को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी बधाई, बोले इतिहास कायम रहेगा

शिवराज ने कहा कि मैंने सुना है जो महापौर प्रत्याशी है वो पार्षद भी रही लेकिन कभी बोली नहीं, तो क्या ऐसा महापौर शहर का विकास कर सकता है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि ये तपस्वी कार्यकर्ता है। विश्वास कीजिये ग्वालियर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा।

ये भी पढ़ें – MP Ranji Trophy Champion टीम के खिलाड़ियों के परिजनों का सीएम शिवराज ने किया सम्मान, कही बड़ी बात 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेसी बड़े मायावी है, कांग्रेसी आयेगा, जाल बिछायेगा लेकिन आपको उसके जाल में नहीं फंसना है । उन्होंने घोषणा की इस साल हमारी सरकार सवा लाख भर्तियां करेगी, अरे कांग्रेसी तो गरीबों के कितने बड़े दुश्मन हैं ये उन्होंने संबल योजना बंद कर बता दिया था। हमने फिर से इसे शुरू किया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News