ग्वालियर। चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों का ऐलान होते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। ग्वालियर में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम और पुलिस एक्शन मोड में आ गए।
लोकसभा चुनावों की तारीखों का इन्तजार राजनेताओं के साथ साथ मतदाताओं को भी था। और आज मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों की घोषणा कर इन्तजार ख़त्म कर दिया। घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके लागू होते ही ग्वालियर नगर निगम के मदाखलत अमले ने अपना काम भी शुरू कर दिया। अमले ने शहर में लगे राजनेताओं के झंडे, बैनर, पोस्टर उतार दिए। वहीं पुलिस ने भी सड़क पर मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने चौराहों पर अपनी निगाहें तेज कर दी। अब सड़क से गुजरने वाली हर गाड़ी पर पुलिस की निगाहें रहेंगी।