20 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार तस्कर को ग्वालियर जिला न्यायालय ने सुनाई 8 साल सश्रम कारावास की सजा

Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक स्मैक तस्कर को 8 साल सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया है, ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2019 में स्मैक बेचते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया था इसके पास 200 ग्राम स्मैक मिली थी ज्सिकी कीमत 20 लाख रुपये थी।

1 मई 2019 को पुलिस ने 20 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा था 

शासकीय अधिवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 1 मई 2019 को रजिस्टार कार्यालय के पास से शिवम मिश्रा नामक युवक को पकड़ा था, आरोपी ग्राहकों का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया।

कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा, 5 हजार का जुर्माना भी लगाया 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस में चालान पेश किया जहाँ आज फिर सुनवाई हुई, जिला न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता ने बहस के दौरान तस्कर के कृत्य को समाज विरोधी बताया जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी तस्कर शिवम् मिश्रा को 8 साल सश्रम कारावास की सजा और 5 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित कर जेल भेज दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News