आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आ रहे आठ तस्कर गिरफ्तार, ट्रक और स्कॉर्पियो सहित 65 लाख का गांजा जब्त

Amit Sengar
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा लेकर आ रहे 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 540 किलो गांजा जब्त किया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आ रहे थे और मुरैना जा रहे थे।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहाँ 13 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 24 सितंबर से पहले करें आवेदन

तस्करों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस द्वारा जारी लगातार कार्यवाही के बीच आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजे से भरा एक ट्रक आंध्रप्रदेश से मुरैना की ओर जा रहा है। ये ट्रक चिरवाई नाका होकर ग्वालियर से गुजरेगा। उक्त सूचना पर एसएसपी अमित सांघी (IPS) ने एडिशनल एसपी शहर (दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका (IPS) को टीम बनाकर गांजा तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए।

आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आ रहे आठ तस्कर गिरफ्तार, ट्रक और स्कॉर्पियो सहित 65 लाख का गांजा जब्त

यह भी पढ़े…BJP पर TMC ने साधा निशाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने इन्दगरंज सर्किल के समस्त थानों के पुलिस बल की टीमों को गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए लगा दिया। निर्देश मिलते ही सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया के नेतृत्व में इन्दरगंज सर्किल की पुलिस टीमों ने मुखबिर के बताये स्थान चिरवाई नाका पर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू की, इसी दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्कॉर्पियों के साथ एक ट्रक शिवपुरी की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा बैरीकेटिंग कर सामने से आ रहे ट्रक व स्कॉर्पियों को चैकिंग के लिए रोका गया। ट्रक की बॉडी पर ‘‘परमार धौलपुर’’ लिखा हुआ था। रोके गये ट्रक व स्कॉर्पियों कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर पांच संदिग्ध व ट्रक के अन्दर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले। पुलिस टीम द्वारा ट्रक व स्कॉर्पियों कार के अन्दर तलाशी लेने पर बोरोें में भरा हुआ गांजा मिला। जिसकी तौल कराने पर कुल गांजा 540 किलो मिला जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रूपये आंकी गई।

आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आ रहे आठ तस्कर गिरफ्तार, ट्रक और स्कॉर्पियो सहित 65 लाख का गांजा जब्त

यह भी पढ़े…बायकॉट ट्रेंड की भेंट चढ़ी Ajay Devgan की फिल्म Thank God, दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस द्वारा पकड़े गये गांजा तस्करों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह आंध्रप्रदेश से गांजे को ट्रक व स्कॉर्पियों में भरकर मुरैना ले जा रहे थे। पुलिस पकड़े गये तस्करों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा गांजा किसको सप्लाई करते थे इसके संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े गये तस्करों में पांच जिला मुरैना, दो धौलपुर(राजस्थान) व एक जिला शिवपुरी का निवासी हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कंपू थाने में NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आ रहे आठ तस्कर गिरफ्तार, ट्रक और स्कॉर्पियो सहित 65 लाख का गांजा जब्त


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News