यहाँ अलग तरह से मनी संक्रांति, हेलमेट लगाने वाले को मिली गजक, नहीं लगाने वाले का कटा चालान

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर यातायात पुलिस शहर में 01 जनवरी से हेलमेट अभियान चला रही है। जो वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाकर वाहन चला रहे हैं उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। लेकिन आज संक्रांति के विशेष मौके पर उन लोगों को गजक और मिठाई खिलाई गई जो हेलमेट लगाकर वाहन चलाते मिले।

यह भी पढ़े…इन राशियों में होती है आत्मविश्वास की कमी, ये 5 रहती है बेहद Confident, जाने आप किसमें हैं शामिल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”