Gwalior : प्रभारी मंत्री सिलावट ने फहराया तिरंगा, BSF के श्वान दस्ते ने किया प्रभावित

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भारत का 73वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उमंग, हर्षोंल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। ग्वालियर (Gwalior News) में कंपू स्थित एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित हुये मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली (Republic Day Celebration In Gwalior)। इस दौरान बीएसएफ एवं एसएएफ बैंड की मधुर धुन के बीच आकर्षक मार्चपास्ट निकाला गया। कार्यक्रम ने बीएसएफ के श्वान दस्ते ( BSF Dog Squad) ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर उपस्थित लोगों को प्रभावित किया।

Gwalior : प्रभारी मंत्री सिलावट ने फहराया तिरंगा, BSF के श्वान दस्ते ने किया प्रभावितGwalior : प्रभारी मंत्री सिलावट ने फहराया तिरंगा, BSF के श्वान दस्ते ने किया प्रभावित


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....