Gwalior News : ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं लेकिन पुलिस भी चौकन्नी है इसीलिए उसकी पकड़ में एक हथियारबंद बदमाश पकड़ में आया है, बदमाश किसी वारदात की नीयत से घूम रहा था तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया
जानकारी के मुताबिक आरोन थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बन्हैरी तिराहे पुलिया के पास कोई वारदात करने की नीयत से अवैध हथियार लिये खड़ा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी देकर आरोन थाना पुलिस की टीम बन्हैरी तिराहे पुलिया के पास पहुंची। पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
वारदात के इरादे से खड़ा था बदमाश, लोडेड कट्टा जब्त
पुलिस ने पकड़े गये संदिग्ध का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम लक्ष्मन सिंह रावत पुत्र लाखन सिंह रावत उम्र 26 साल निवासी सेकरा थाना आरोन जिला ग्वालियर का बताया। संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 315 बोर का कट्टा खुरसा मिला, जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें एक राउण्ड लगा हुआ था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाश से उसके पास से मिले अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ कर रही है।