Gwalior News : ग्वालियर में आज एक बड़ी बड़ी लापरवाही के चलते हडकंप मच गया, शहर के व्यस्त चौराहे फूलबाग के पास मोतीमहल रोड पर चौपाटी के सामने अवंतिका गैस लाइन फट गई , लाइन फटते ही उसमें आग निकलने लगी, आग देखते ही वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि चौराहे पर सीवर पाइप लाइन का काम चल रहा है , जेसीबी मशीने यहाँ काम कर रही हैं , जेसीबी मशीन चालक जब काम कर रहा था तब मशीन की बकेट नीचे से निकल रही अवंतिका गैस की पाइप लाइन में लग गई जिससे वो टूट गई और उसमें आग लग गई।
![Gwalior News : गैस पाइप लाइन फटने से लगी आग, चौराहे पर अफरा तफरी](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/07/mpbreaking47253030.jpg)
आग की सूचना तत्काल पड़ाव थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई , अवंतिका गैस कंपनी को भी सूचित किया गया, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट