Gwalior News : मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार लगातार प्रयास कर रही है, रोजगार मेलों के माध्यम से एक ही जगह कम्पनियों को आमंत्रित कर युवाओं को jobs ऑफर किये जा रहे हैं कम्पनियां अपना सिलेक्शन प्रोसेस पूरा कर युवाओं को नौकरी दे रही हैं, इसी क्रम में 10 अगस्त को ग्वालियर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
शहर के साइंस कॉलेज में आयोजित होगा रोजगार मेला
जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में 10 अगस्त को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया रहा है। रोजगार मेले में जानी-मानी 71 कंपनियां युवाओं को नौकरी देने के लिये आ रही हैं। इन कंपनियों द्वारा लगभग 13 हजार 82 पदों के लिए भर्ती की जायेगी। रोजगार मेला झांसी रोड स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में प्रात: 11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आयोजित होगा।
क्यूआर कोड स्कैन कर मौके पर ही करा सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन
रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल https://forms.gle/rt59tQFeBCRsKoKd9 पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही रोजगार मेला स्थल पर साइंस कॉलेज में जगह-जगह क्यूआर कोड लगाए जायेंगे। क्यूआर कोड स्कैन कर युवा मौके पर ही अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रोजगार मेले को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के लिये लगभग डेढ़ दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
तकनीकी, मार्केटिंग,सर्विस सेक्टर सहित कई कम्पनियां देंगी jobs
उप संचालक रोजगार पवन कुमार भिमटे ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में 44 कंपनियां प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से आ रही हैं, साथ ही 27 कंपनियां स्थानीय रहेंगी। शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों एवं दिव्यांगजनों को निजी कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। मेले में खासतौर पर तकनीकी सेक्टर की 31, मार्केटिंग क्षेत्र की 14, सर्विस सेक्टर की 16, सिक्योरिटी गार्ड सेक्टर की 3 एवं इंश्योरेंस सेक्टर की 7 कंपनियों सहित अन्य सेक्टर की कंपनियाँ भर्ती के लिये आयेंगी। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला पंचायत की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शाखा में संपर्क किया जा सकता है।