Gwalior News : किराना व्यापारी ने खुद को गोली मारकर किया Suicide

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या (Suicide )कर ली। मृतक किराने की दुकान चलाता था। घटना की जानकारी मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में संत कृपाल सिंह आश्रम के सामने भोले शंकर किराना एवं जनरल स्टोर चलाने वाले भोले शर्मा ने शनिवार की देर शाम घर में गोली मार ली। भोले ने  315 बोर के देशी कट्टे से कनपटी से सटा कर गोली चलाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – वरिष्ठ पत्रकार डॉ.राकेश पाठक को अवैध हिरासत में रखने पर NHRC का गुजरात पुलिस को नोटिस

मौके पर पहुंचे टीआई अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी वो अपनी मां क साथ रहता था और घर में ही बनी किराने की दुकान चलाता था, भाई अलग रहता है पिताजी पुलिस ने आरक्षक थे उनका निधन हो चुका है. टीआई सिकरवार ने कहा कि पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रयुक्त अवैध हथियार जब्त कर लिया है और  मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है।

ये भी पढ़ें – Gwalior News: शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम, हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News