ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या (Suicide )कर ली। मृतक किराने की दुकान चलाता था। घटना की जानकारी मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में संत कृपाल सिंह आश्रम के सामने भोले शंकर किराना एवं जनरल स्टोर चलाने वाले भोले शर्मा ने शनिवार की देर शाम घर में गोली मार ली। भोले ने 315 बोर के देशी कट्टे से कनपटी से सटा कर गोली चलाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – वरिष्ठ पत्रकार डॉ.राकेश पाठक को अवैध हिरासत में रखने पर NHRC का गुजरात पुलिस को नोटिस
मौके पर पहुंचे टीआई अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी वो अपनी मां क साथ रहता था और घर में ही बनी किराने की दुकान चलाता था, भाई अलग रहता है पिताजी पुलिस ने आरक्षक थे उनका निधन हो चुका है. टीआई सिकरवार ने कहा कि पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रयुक्त अवैध हथियार जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है।