Gwalior News : शहर में बेख़ौफ़ लोग सरकारी अफसरों से दबंगई दिखाने में खौफ नहीं खा रहे, बुधवार को रेत माफिया ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर दिया था और आज गुरुवार को सिटी सेंटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के मदाखलत अमले के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी, कार्रवाई में मौजूद स्टाफ के लोगों ने बीच बचाव कर व्यक्ति को दूर हटाया और फिर उसका अवैध निर्माण तोड़ दिया।
शहर के यातायात को व्यवस्थित करने और सड़क पर अवैध निर्माण कर व्यापार करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर की अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी है, आज निगम के मदाखलत अमले ने शहर में कई जगह अतिक्रमण हटाये इसी दौरान सिटी सेंटर क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान व्यक्ति ने निगम अमले के साथ झूमाझटकी की और कर्मचारी को चांटा मार दिया, कार्रवाई में मौजूद अधिकारियों ने बीच बचाव कर बल पूर्वक उस व्यक्ति को हटाया और उसका अवैध निर्माण तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम का मदाखलत अमला सिटी सेंटर क्षेत्र की कॉलोनी महाराणा प्रताप नगर में एक शिकायत के बाद पहुंचा यहाँ लोगों ने रिहायशी क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियाँ चला रखी हैं और सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रखे हैं, कॉलोनी में होटल, कैफे, रेस्टोरेंट, लाउंज सब संचालित हो रहे थे।
होटल संचालक ने कर्मचारी को मारा चांटा
आज जब डिप्टी कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता और अतिबल सिंह यादव मदाखलत की टीम को लेकर पहुंचे तो वहां होटल संचालक भड़क गया, होटल संचालक रमेश भदौरिया जेसीबी के सामने अपने होटल की सीढ़ियों पर बैठ गया और कार्रवाई का विरोध करने लगा निगम अमले ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो झूमा झटकी करने लगा निगम कर्मचारियों ने जब उसे बल पूर्वक हटाने की कोशिश की तो उसने पहले धक्का मुक्की की और फिर एक कर्मचारी को चांटा मार दिया।
डिप्टी कमिश्नर बोले- कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
हालाँकि वहां मौजूद स्टाफ ने होटल संचालक को पकड़ कर खदेड़ दिया और फिर उसका अतिक्रमण तोड़ दिया, इसी के साथ निगम अमले ने आसपास के दुकानदारों द्वारा किये गए अन्य अतिक्रमण को भी हटा दिया, डिप्टी कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण की शिकायत पर लगातार कार्रवाई जारी है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट