Gwalior News : पति-पत्नी के बीच झगड़े के मामले पुलिस थानों ने सामान्यतः पहुँचते हैं और उसमें पुलिस वैधानिक कार्यवाही के एक्शन लेती है लेकिन इस बार पुलिस के पर पति-पत्नी का ऐसा मामला पहुंचा कि पुलिस अफसर भी चक्कर खा गए, जब तफ्तीश की गई तो झगड़े की वजह दोनों की शराब पीने की आदत निकली, पुलिस ने समझाइश दीम काउंसलिंग की जिसके बाद दोनों ने शराब नहीं पीने की कसम खाई और हाथ पकड़कर साथ चले गए।
ग्वालियर के महिला थाने में एक महिला का शिकायती आवेदन पिछले दिनों आया, जिसमें शिकायत की गई थी कि उसका पति उसके साथ झगड़ा करता है मारपीट करता है, पुलिस ने आवेदन को जाँच में लिया और परामर्श केंद्र के माध्यम से पति पत्नी को बुलवाया, पुलिस ने दोनों से अलग अलग बात की और फिर जो सामने आया उससे पुलिस चौंक गई ।
दर असल ग्वालियर के रहने वाले दो युवा बेंगलुरु मेंजोब करते हैं वे आईटी कंपनी में जॉब करते हैं, दोनों पहले अलग अलग रहते थे फिर दोस्त बने और जब शादी हुई तो साथ रहने लगे, शादी के एक साल बाद ही दोनों में झगडे होने लगे मारपीट की नौबत आने लगी, मामला ग्वालियर में रहने वाले परिजनों तक पहुंचा और फिर महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी।
पति पत्नी दोनों शराब पीकर करते थे झगड़ा
यहाँ पुलिस ने समझदारी दिखाई, उन्होंने दोनों को बुलाकर उनसे अलग अलग बात की, पत्नी ने आरोप लगाये कि पति उसे शराब पीकर मारता है और पति ने आरोप लगाये कि पत्नी शराब पीकर बिना किसी बात के झगड़ा करती है , पुलिस ने फिर इनकी काउंसलिंग शुरू की, काउंसलिंग में पुलिस को झगड़े का कारण समझ में आ गया।
दोनों ने शराब ना पीने की कसम खाई और हाथ पकड़कर साथ चले गए
साथ बैठकर शराब पीने और फिर एक दूसरे के साथ मारपीट करने की बात सुनकर पुलिस चौंक गई, पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया साथ बैठाकर सबसे बात की और समझाया कि आप दोनों इंजीनियर हो अच्छा कमाते हो, शराब बुरी चीज है इसे छोड़ दो जिसके बाद उन्होंने शराब ना पीने की कसम खाई और हाथ पकड़कर साथ चले गए।
पुलिस बोली- एक परिवार को टूटने से बचाने का काम किया बहुत सुकून है
महिला थाना प्रभारी दीप्ती तोमर ने कहा कि एक परिवार को टूटने से बचाने का पुलिस ने काम किया है मैं बड़ा सुकून महसूस कर रही हूँ, उम्मीद करते हैं कि वे फिर कभी पुलिस के पास नहीं जायेंगे, अपना जीवन अच्छे से बिताएंगे, उन्होंने शराब पीकर परिवार में कलेश करने वाले लोगों से अपील की है वे भी शराब को छोड़ दें और अपने परिवार को खुशियाँ दें ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट