Gwalior News : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कड़े निर्देश के बाद प्रदेश में अवैध उत्खनन पर एक्शन जारी है, ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण को रोकने के लिये सख्ती के साथ विशेष मुहिम चलाई रखी है। इस कड़ी में जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को भितरवार तहसील के ग्राम नजरपुर के समीप स्थित पार्वती नदी में छापामार कार्रवाई की। टीम ने अवैध उत्खनन में लिप्त दो पनडुब्बियां जब्त की हैं।
दो पनडुब्बियां जब्त, मशीनरी नष्ट की
एसडीएम भितरवार देवकीनंदन सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने पनडुब्बियां जब्त करने के साथ-साथ रेत के अवैध उत्खनन में उपयोग में लाई जा रही अन्य मशीनरी नष्ट कराई। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम एवं शासन के अन्य प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
ये अधिकारी रहे मौजूद
शनिवार को कार्रवाई के लिये गई टीम में भितरवार के एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बेलगढ़ा सहित राजस्व, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी – कर्मचारी शामिल थे।