Gwalior News : बिना पैथोलॉजिस्ट के अवैध रूप से संचालित हो रही थी 5 लैब, पंजीयन निरस्त

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने शहर में संचालित पांच पैथोलॉजी लैब के पंजीयन को निरस्त कर दिया है। जांच में ये पैथोलॉजी लैब बिना पैथोलॉजिस्ट के अवैध रूप से संचालित हो रहीं थी।

OBC Reservation : फिलहाल इन भर्तियों में नहीं मिल पाएगा लाभ, ये है कारण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा के मुताबिक कार्यालय की जानकारी में आया था कि शहर में संचालित पांच पैथोलॉजी लैब बिना पैथोलॉजिस्ट के संचालित हो रही हैं। इन सभी लैब संचालकों को नोटिस देकर लैब का संचालन बंद करने और 7 दिन में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गए थे लेकिन दी गई समयावधि में इन पांच पैथोलॉजी लैब संचालकों ने ना तो स्पष्टीकरण दिया और ना ही पैथोलॉजिस्ट की व्यवस्था की। इनका ये कृत्य मप्र उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्री तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 तथा 1997 यथा संशोधित विधेयक 2008 में निहित प्रावधानों तथा शासन के नियमों का उल्लंघन है। इसलिए इन पांच पैथोलॉजी लैब का पंजीयन और लाइसेंस निरस्त किया जाता है।

इन पैथोलॉजी लैब का पंजीयन निरस्त

शहर में संचालित गैलेक्सी पैथोलॉजी लैब पुराना बस स्टेण्ड आमखो, सहारा पैथोलॉजी लैब खेड़ापति रोड, हैल्प ग्वालियर पैथोलॉजी चन्द्राकर का बाड़ा खूबी की बजरिया संजय कॉम्पलेक्स, जीवनदान पैथोलॉजी हॉस्पीटल रोड और मेडीकेयर डायग्नोस्टिक सेन्टर कम्पू शामिल का पंजीयन निरस्त किया गया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News