इंदौर से सीखेगा ग्वालियर कि कैसे बनें नंबर वन, प्रभारी मंत्री सिलावट ने दिए ये निर्देश

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की सूची में स्वच्छता में नीचे खिसककर 15 नंबर पर आये ग्वलियर (Gwalior News) को कैसे नंबर वन पर लाया जाये अब इसकी मशक्कत शुरू हो गई है। रविवार को ग्वालियर आये प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Minister In Charge Gwalior Tulsiram Silawat) ने कहा कि ग्वालियर का दो पायदान नीचे खिसकना हमारे लिए चुनौती है जल्दी ही इंदौर(Indore News) के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे और इसे जन आंदोलन बनाएंगे।

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज रविवार को ग्वालियर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिये हैं कि अमृत योजना के कार्यों को तत्काल निपटाया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में बढ़ते डेंगू को रोकने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग तीनों मिलकर एक साथ काम करें। तुलसीराम सिलावट ने कहा कि जल जीवन मिशन की भी जिले में गति बढ़ाई जाए, पानी का वितरण सबको सामान रूप से हो।  उन्होंने कहा कि तीन महीने के अंदर जन प्रतिनिधियों के साथ जिले के अधिकारी कार्यों की प्रगति की बैठक करें।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....