Gwalior News : ग्वालियर रेंज के प्रधान आरक्षकों को मिले सहायक उप निरीक्षक के प्रभार, देखें लिस्ट

Pooja Khodani
Updated on -
Gwalior

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पुलिसकर्मियों (Police)के लिए खुशखबरी है। ग्वालियर रेंज में पदस्थ प्रधान आरक्षकों (HC) को उच्च पद यानि सहायक उप निरीक्षक (ASI) पर कार्यवाहक के पद पर पदस्थ किये जाने के आदेश जारी हुए हैं। उप महा निरीक्षक (DIG) ग्वालियर रेंज सचिन अतुलकर ने रविवार को इसके आदेश जारी किये। आदेश में कहा गया है कि 1 जनवरी 2021 कि स्थिति में मौजूद प्रधान आरक्षकों(HC) के आधार पर इसकी सूची जारी की जा रही है । यदि किसी को कोई आपत्ति है तो दो दिनों के अंदर लिखित रूप से आपत्ति दर्ज करा सकता है।

MP Assembly : उपाध्यक्ष पद को लेकर सामने आया सिंधिया समर्थक मंत्री का बड़ा बयान

दरअसल,हाल ही में शिवराज सरकार द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस रेग्युलेशन एक्ट-1972 (Madhya Pradesh Police Regulation Act-1972) में संशोधन के बाद पुलिस विभाग (Police Department) में पुलिसकर्मियों को उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया जारी है।इसी कड़ी में ग्वालियर चम्बल रेंज की प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पदनाम की सूची जारी की गई है।

Employment : शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान- मप्र में होगी अब इनकी ब्राडिंग

लिस्ट के लिए इस पर क्लिक करे

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2021/02/HC-list-Gwalior-Range-2021-1.pdf

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News