भंडारा में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब, अस्पताल में भर्ती

Published on -

ग्वालियर। जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम साखनी में भंडारा खाने गए 100 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए । ग्रामीणों को पेटदर्द,उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीँ गंभीर बीमारों को डबरा अस्पताल भेजा गया है। 

जानकारी के अनुसार भितरवार अनुभाग के  साखनी गांव में शनिवार को एक भंडारे का आयोजन किया गया था। जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों भोजन प्रसादी खाई थी। शनिवार की रात से ग्रामीणों को उल्टी,दस्त, बुखार,पेटदर्द,सिरदर्द शुरू हो गया।  बीमार लोग भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुँचने लगे। धीरे धीरे ग्रामीणों की संख्या बढ़ने लगे और ये संख्या 100 से ऊपर पहुँच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और स्वास्थ्य विभाग का अमला इलाज में जुट गया। स्वास्थ्य विभाग ने गाँव में ही कैम्प लगाकर बीमारों का इलाज शुरू कर दिया और गंभीर रूप सइ बीमार को डबरा अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर्स के मुताबिक गर्मी के चलते ग्रामीण भोजन प्रसादी हजम नहीं कर पाए। इसलिए बीमार हो गए। डॉक्टर्स के अनुसार बीमारों की हालत में सुधार है । सभी पर बराबर नजर रखी जा रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News