तीन कश्मीरी छात्रों को जेयू ने परीक्षा देने से रोका, कर रहे हैं एम फिल

-JU-are-preventing-three-Kashmiri-students-from-taking-the-exam

ग्वालियर।  जीवाजी विश्व विद्यालय से पीएचडी करने वाले कश्मीरी छात्रों के जम्मू कश्मीर में नौकरी करने का मामला सामने आने के बाद जीवाजी विश्व विद्यालय प्रबंधन अलर्ट मोड पर है।  इसे देखते हुए विश्व विद्यालय प्रबंधन ने एम् फिल करने वाले तीन कश्मीरी छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया है।  बताया गया है कि ये छात्र प्रवेश लेने के बाद से ही गायब थे।  

जीवाजी विश्व विद्यालय के राजनीति विज्ञान अध्ययनशाला से एम् फिल फर्स्ट सेम करने वाले सुहेल फारुख लोन, समीउल्लाह राठेर और इतिहास विभाग से एम् फिल करने वाले अशफाक का नामांकन विश्व विद्यालय प्रबंधन से शिक्षकों की अनुशंसा पर रोक दिया है।  नामांकन रोकने की वजह ये बताई गई है कि ये तीनों छात्र महीनों तक कक्षाओं में आये ही नहीं और अब परीक्षा नजदीक आते ही नामांकन फार्म अग्रेषित कराने आ गए। जब ये छात्र शिक्षकों के पास पहुंचे तो उन्होंने उनकी कम उपस्थिति का हवाला देते हुए उनका नामांकन फार्म अग्रेषित करने से इंकार कर दिया। नामांकन फार्म जनरेट नहीं होने से ये छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News