चेतावनी: PF की जानकारी नहीं दी तो जा सकती है कॉलेज की संबद्धता

Published on -

ग्वालियर।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राइवेट कॉलेजों को स्टाफ की पीएफ संबंधी जानकारी दिए जाने के निर्देश के बावजूद जीवाजी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई कॉलेज ऐसे हैं जो जानकारी नहीं दे रहे । ऐसे कॉलेजों को जेयू प्रबंधन ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि वे अपने स्टाफ के पीएफ की जानकारी भेजे । यदि वे ऐसा नही करते हैं तो उनके यहां निरीक्षण नहीं कराया जाएगा ऐसी स्थिति में उनकी संबद्धता भी जा सकती है। 

प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने कुछ शिकायतों के बाद पिछले दिनों प्राइवेट कॉलेजों को अपने यहां कार्यरत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का प्रोविडेंट फंड काटने और उसकी जानकारी संबद्धता वाले विश्वविद्यालय को देने के निर्देश दिए थे। अंचल में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से 400 निजी कॉलेज सम्बद्ध है। आदेश के बाद कॉलेजों ने जानकारियां देना शुरू की कुछ कॉलेजों ने नियमित जानकारी दी कुछ ने आधी अधूरी जानकारी।दी। लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी रहे जिन्होंने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई ऐसे कॉलेजों की संख्या करीब 50 है। अब विश्वविद्यालय की कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी ने ऐसे कॉलेजों को पत्र जारी किया है। कमेटी के डायरेक्टर प्रोफेसर डीडी अग्रवाल ने बताया कि पत्र जारी करने के बावजूद जो कॉलेज अपने स्टाफ के पीएफ काटे जाने की जानकारी नहीं देंगे ऐसे कॉलेजों का निरीक्षण नहीं कराया जाएगा। गौरतलब है कि फरवरी से जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन अपनी संबद्धता वाले कॉलेजो का निरीक्षण शुरू करेगा । निरीक्षण में कॉलेज में स्टूडेंट्स को दी जा रही सुविधाओं और स्टाफ के पीएफ से जुड़ी जानकारी की जांच की जाएगी और यदि कहीं अनियमितता मिली तो संबद्धता जा सकती है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News